Rajasthan: कार पलटने से 3 की मौत, 2 लोग ऐसे बचे, जानिए कहां हुआ हादसा

Rajasthan: केकड़ी में एक कार बेकाबू होकर पलट गई। दुर्घटना में मां सहित बेटी व बेटे की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा केकड़ी सदर थाने के इलाके के गांव फारकिया के नजदीक हुआ। हादसे की सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को सरकारी जिला अस्पताल भिजवाया गया।

राजस्थान के केकड़ी में एक कार बेकाबू होकर पलटने से 3 की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • केकड़ी में एक कार बेकाबू होकर पलट गई
  • दुर्घटना में मां सहित बेटी व बेटे की मौत हो गई
  • एयरबैग खुलने से बच गई दो जिंदगियां


Rajasthan: राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी में एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इस दुर्घटना में मां सहित बेटी व बेटे की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सबसे खास बात तो ये रही कि, एक बच्ची को खंरोच तक नहीं आई। हादसा केकड़ी सदर थाने के इलाके के गांव फारकिया के नजदीक हुआ। हादसे की सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को सरकारी जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया।

विवाह समारोह से घर लौट रहे थे मृतकपुलिस के मुताबिक, केकड़ी सदर इलाके के मीणों का नया गांव निवासी भागचंद रैगर (36), अपनी दो पत्नियों माया (33) और अनीता (30), बेटी किरण (7) और बेटे राहुल (4) के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के बाद गांव लौट रहा था। कार में भागचंद की भतीजी राधिका (5) भी साथ में थी। उनकी कार गांव से महज 5 किमी पहले ही बेकाबू होकर पलट गई। इसके बाद दस फीट गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार सवार पांचों लोग गंभीर घायल हो गए। सभी करीब एक घंटे तक कार में फंसे रहे। वहां से जा रहे लोगों ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया। घायलों को केकड़ी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान माया व किरण ने दम तोड़ दिया।

एयरबैग खुलने से बच गई दो जिंदगियांपुलिस के मुताबिक भागचंद, राहुल और अनीता की हालत नाजुक होने के कारण तीनों को अजमेर रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में राहुल ने दम तोड़ दिया। जबकि दो घायलों का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक भागचंद खुद कार ड्राइव कर रहा था। उसकी दूसरी पत्नी अनीता उसके साथ कार में आगे बैठी थी। कार पलटते ही आगे के दोनों एयरबैग खुल गए। जिससे दोनों की जान बच गई। वहीं उसकी भतीजी राधिका कार का फाटक खुलने के कारण उछल कर बाहर गिर गई। जिससे उसको खंरोच तक नहीं आई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में भागचंद की पहली पत्नी व दो बच्चों की मौत हो गई।

End Of Feed