Rajasthan : चूरू में ट्रक-जीप की भिडंत में 4 की मौत, साले के साथ उसके ससुराल जा रहे थे जीजा, ऐसे हुआ हादसा

Rajasthan : चूरू में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार जने गंभीर घायल हो गए। हादसा चूगांव राणासर गांव में मेगा हाइवे पर हुआ। जिसमें एक जीप व ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना से महज पांच मिनट पहले दोनों युवक तीन बहनोईयों, एक कजिन ब्रदर व अन्य रिश्तेदारों संग अपने ससुराल जीवनदेसर के लिए शादी के बाद की रस्में निभाने के लिए रवाना हुए थे।

Jaipur News.

राजस्थान के चूरू में जीप ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत। सांकेतिक तस्वीर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • चूरू में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
  • जीप व ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर मची चीख पुकार
  • दुर्घटना से महज पांच मिनट पहले दोनों युवक घर से रवाना हुए थे

Rajasthan : राजस्थान के चूरू में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार जने गंभीर घायल हो गए। हादसे में तीन बहनों के सुहाग उजड़ गए। हादसा चूरू जनपद के गांव राणासर गांव में मेगा हाइवे पर हुआ। जिसमें एक जीप व ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने जीप में सवार सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक लालचंद और हरिराम की गुरुवार को शादी हो गई थी। दुर्घटना से महज पांच मिनट पहले दोनों युवक तीन बहनोईयों, एक कजिन ब्रदर व अन्य रिश्तेदारों संग अपने ससुराल जीवनदेसर के लिए शादी के बाद की रस्में निभाने के लिए रवाना हुए थे। इस बीच सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी जीप टकरा गई। जिसमें दूल्हों के कजिन ब्रदर गिरधारीलाल जाट (29) समेत तीन बहनोई ताराचंद (36), रूघाराम (30) और सीताराम (32) की मौत हो गई।

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक शादी के बाद लाललंच, हरिराम अपने ससुराल पग फेरे की रस्म निभाने सहित अपनी पत्नियों को लिवाने के लिए ससुराल के लिए जीप से रवाना हुए थे। घर से रवाना होने के बाद इनकी जीप मुश्किल से करीब एक किमी ही पहुंची थी कि, राणासर के बस स्टैंड के पास एक ट्रेलर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। तेज धमाका सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर आए तो सभी जीप में फंसे हुए थे। लोगों ने इन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक गिरधारीलाल जाट, ताराचंद और दो सगे भाइयों रूघाराम व सीताराम जाट की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि बाकी के लोग गंभीर घायल थे। शनिवार को पुलिस ने सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए।

खुशियां बदली मातम में

गांव राणासर बिकान निवासी हनुमानाराम की दो बेटियों का शादी 25 जनवरी को हुई व 26 को दो बेटों की शादी। बेटियों को विदा किया गया व इसके बाद नई दुल्हनें घर में आई। हादसे के बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे तब जानकारी मिली कि, चार जनों की मौत हो चुकी है। रात होने से शवों को मोर्चरी में ही रखा गया। शनिवार को सुबह हादसे की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसर गया। हर कोई कह रहा था कि 3 बेटियों का सुहाग उजड़ गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited