Rajasthan : चूरू में ट्रक-जीप की भिडंत में 4 की मौत, साले के साथ उसके ससुराल जा रहे थे जीजा, ऐसे हुआ हादसा

Rajasthan : चूरू में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार जने गंभीर घायल हो गए। हादसा चूगांव राणासर गांव में मेगा हाइवे पर हुआ। जिसमें एक जीप व ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना से महज पांच मिनट पहले दोनों युवक तीन बहनोईयों, एक कजिन ब्रदर व अन्य रिश्तेदारों संग अपने ससुराल जीवनदेसर के लिए शादी के बाद की रस्में निभाने के लिए रवाना हुए थे।

राजस्थान के चूरू में जीप ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत। सांकेतिक तस्वीर

मुख्य बातें
  • चूरू में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
  • जीप व ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर मची चीख पुकार
  • दुर्घटना से महज पांच मिनट पहले दोनों युवक घर से रवाना हुए थे

Rajasthan : राजस्थान के चूरू में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार जने गंभीर घायल हो गए। हादसे में तीन बहनों के सुहाग उजड़ गए। हादसा चूरू जनपद के गांव राणासर गांव में मेगा हाइवे पर हुआ। जिसमें एक जीप व ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने जीप में सवार सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक लालचंद और हरिराम की गुरुवार को शादी हो गई थी। दुर्घटना से महज पांच मिनट पहले दोनों युवक तीन बहनोईयों, एक कजिन ब्रदर व अन्य रिश्तेदारों संग अपने ससुराल जीवनदेसर के लिए शादी के बाद की रस्में निभाने के लिए रवाना हुए थे। इस बीच सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी जीप टकरा गई। जिसमें दूल्हों के कजिन ब्रदर गिरधारीलाल जाट (29) समेत तीन बहनोई ताराचंद (36), रूघाराम (30) और सीताराम (32) की मौत हो गई।

ऐसे हुआ हादसा

End Of Feed