Rajasthan Ka Mausam: राजस्थान में अगले 5 दिन नहीं मिलेगा बारिश से छुटकारा, ये जिले हो जाएंगे पानी-पानी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान तेज से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आइये जानते हैं मौसम किस तरह करवट बदलेगा?

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कहीं, बादल तो कहीं धूप सक्रिय है। इधर, आईएमडी का कहना है कि आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। उनके अनुसार कोटा, उदयपुर एवं जयपुर संभागों के जिलों में आगामी पांच-छह दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

यहां होगी भारी बारिश

शर्मा के अनुसार दक्षिणी एवं पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में 25-26 अगस्त के दौरान वर्षा तेज होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की एवं मध्यम बारिश होने की संभावना है।
उनका कहना था कि 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उनके मुताबिक बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। केन्द्र के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।
End Of Feed