राजस्थान के कई इलाकों में भीषण ठंड, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट; जानें आज का मौसम
राजस्थान के अधिकांश हिस्से भीषण ठंड की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बृहस्पतिवार से बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। हालांकि, कई जगहों पर घने से अति घने कोहरे की चादर छाई रही। पश्चिमी राजस्थान में कोल्ड डे दर्ज किया गया।
फाइल फोटो।
राजस्थान के अधिकतर इलाके भीषण ठंड की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से राज्य में कई जगह बारिश एवं ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। इस दौरान कहीं कहीं घने से अति घना कोहरा छाया रहा और पश्चिमी राजस्थान में ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया।
कहां कितना रहा तापमान
न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.8 डिग्री व संगरिया में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, न्यूनतम तापमान चुरू में 5.0 डिग्री, गंगानगर में 6.5 डिग्री व पिलानी में 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसका सबसे अधिक असर 27 दिसंबर को रहने की संभावना है तथा कुछ जगहों पर मेघ गर्जन, बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है, जबकि 29 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा व तापमान में गिरावट हो सकती है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
अजमेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में होगी गिरावट; बारिश का अलर्ट
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा एक और एक्सप्रेसवे, सुहाना सफर बनेगा और भी रोमांचक
बोकारो में CCL के क्वार्टर पर अवैध कब्जा, आधी रात में विधायक जयराम महतो ने किया हंगामा
Kal Ka Mausam, [27 DEC 2024]: दिल्ली एनसीआर में कोहरे का कहर, यूपी बिहार में बारिश का अलर्ट; जानें कल का मौसम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited