Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर, कोहरे से जनजीवन प्रभावित; कोल्ड डे का अलर्ट
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में कोहरे के साथ ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
फाइल फोटो।
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है और प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ी ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में घना कोहरा और कोल्ड डे देखा गया। इसके अलावा, अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे और घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है। शनिवार को तापमान में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कहां कितना रहा तापमान?
बीते 24 घंटे में शुक्रवार को प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। जयपुर में सुबह का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस था, और कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिसके बाद तापमान में और गिरावट आई। प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे दर्ज किया गया।
कैसा रहा कल का मौसम?
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सिरोही (AWS) में 3.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
जानें अपने जिले का हाल
अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई। अजमेर में 6.9 डिग्री, अलवर में 7.5 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, पिलानी में 6.4 डिग्री, जालौर में 6.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.0 डिग्री और जयपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। माउंट आबू में तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
कोहरे का येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, टोंक, बूंदी, अजमेर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और भरतपुर जिले शामिल हैं।
आगे आने वाले दिनों में, 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
UP Accident: बस्ती में कार और डंपर की जोरदार टक्कर, SI की मौत और हेड कांस्टेबल घायल
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
भोपाल में आज बिजली कटौती, 50 इलाकों गुल रहेगी इलेक्ट्रिसिटी, जानें कितने घंटे होगा पावर कट
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Patna Cylinder Blast: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े; दूसरा गंभीर रूप से घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited