Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर, कोहरे से जनजीवन प्रभावित; कोल्ड डे का अलर्ट

Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में कोहरे के साथ ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

फाइल फोटो।

Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है और प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ी ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में घना कोहरा और कोल्ड डे देखा गया। इसके अलावा, अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे और घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है। शनिवार को तापमान में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद है।

कहां कितना रहा तापमान?

बीते 24 घंटे में शुक्रवार को प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। जयपुर में सुबह का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस था, और कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिसके बाद तापमान में और गिरावट आई। प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे दर्ज किया गया।

कैसा रहा कल का मौसम?

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सिरोही (AWS) में 3.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

End Of Feed