अग्निवीरों के लिए अब राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान; पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण

Rajasthan Sarkar Plan for Agniveer: अग्निवीरों को अब एक और राज्य की सरकार ने खुशखबरी देते हुए ये घोषणा की है कि पूर्व अग्निवीरों को कई नौकरियों में आरक्षण मिलेगा। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण देने का फैसला किया है।

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान।

Jaipur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में वेटेज देने का फैसला किया, तो वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की। इन राज्यों में अग्निवीर में चार साल की सेवा पूरी करने के बाद पुलिस भर्तियों समेत अन्य विभागों में आरक्षण दिया जाएगा। वहीं अब राजस्थान सरकार सेना में अग्निवीर के रूप में सेवाएं देने वाले युवाओं को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण देगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यह घोषणा की।

राजस्थान सरकार ने अग्निवीरों के लिए बनाया प्लान

सेना में अग्निवीर के रूप में सेवाएं देने वाले युवाओं के लिए भजनलाल शर्मा की सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए ये बताया है कि राजस्थान पुलिस, राज्य के जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा। माना जा रहा है कि ये फैसला अग्निवीर योजना को लेकर लोगों की नाराजगी को कम करने में सहायक हो सकता है।

कहां-कहा किया गया है आरक्षण का प्रावधान?

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “मुख्यमंत्री शर्मा ने करगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना के अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि समर्पण और राष्ट्र भक्ति की भावना से देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले अग्निवीरों के लिए राजस्थान सरकार ने राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया है।”

End Of Feed