दाढ़ी में आए दूल्हे तो देंगे लौटा, चाहते हैं कि मुंडन करा के पहुंचें...क्लीन शेव पर जोर दे बोली विवाह कराने वाली कमेटी
सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद@inyourefforts के हैंडल से माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर पूछा गया कि ये लोग सेवा कर रहे हैं या फिर उपकार?
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
इंडिया में बढ़ी और घनी दाढ़ी का पिछले कुछ दिनों में खासा ट्रेंड देखने को मिला था। खेल का मैदान (क्रिकेटर) हो या फिर शादी का स्टेज (दूल्हे)...लड़के सेट कराई हुई दाढ़ी में नजर आ जाते हैं। इस बीच, शादी कराने वाली एक कमेटी ने दूल्हों की दाढ़ी पर आपत्ति जताई है। समिति ने उनके क्लीन शेव होकर आने पर जोर दिया है। साथ ही दो टूक कहा है कि अगर विवाह में दूल्हे दाढ़ी में आए तब उन्हें वे लोग लौटा देंगे। वे यह चाहते हैं कि दूल्हे मुंडन करा के विवाह समारोह में पहुंचें।
दरअसल, यह पूरा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने वाली एक समिति ने यह फैसला लिया है। कहा है कि अगर दूल्हे दाढ़ी में आएंगे तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। शादी तभी होगी जब दूल्हा क्लीन शेव में होगा। हम लोग चाहते हैं कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए दूल्हों को मुंडन कराकर कार्यक्रम में आना चाहिए। बहुत सारे दूल्हे पश्चिमी प्रभाव के तहत दाढ़ी बढ़ा लेते हैं।
दरअसल, वहां पर श्री क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति की ओर से एक मीटिंग बुलाई गी थी, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ। कमेटी आगामी 30 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेगी। कमेटी के चीफ सत्यनारायण मवार और सेक्रेट्री छोटूराम मावल के मुताबिक, शादियों में जो दूल्हे बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ आते हैं, वे अच्छे नहीं लगते और उनकी पहचान भी छिपी रहती है।
सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि यह तो अजीब फरमान है। @inyourefforts के हैंडल से माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर पूछा गया कि ये लोग सेवा कर रहे हैं या फिर उपकार? @aestheticayush6 के हैंडल से लिखा गया, "थोड़ी दिनों में ये लोग नारंगी लुंगी लपेटने के लिए कहने लगेंगे।" @chatterchatru ने कहा- कौन इस समिति का अध्यक्ष है...उसे पागलखाने भेजा जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited