Rajasthan News: बाड़मेर में खेल-खले में बॉक्स में फंस गए दो मासूम, दम घुटने से दोनों की मौत
Barmer Accident News: बच्चों के माता-पिता घर पर नहीं थे। दोनों खेत में काम करने गए हुए थे। इसी दौरान दोनों घर पर जब अकेले खेल रहे थे, तो खेल-खेल में दोनों नाबालिग ने खुदको लोहे के बॉक्स में बंद कर लिया। इसके बाद दोनों मासूम की दम घुटने से मौत हो गई।
Rjasthan News: बाड़मेर में खेल-खले में बॉक्स में फंस गए दो मासूम, दम घुटने से दोनों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
Barmer Two Children Accident News: राजस्थान के बाड़मेर के गडारारोड थाना क्षेत्र के पनेला गांव में खेल-खले में दो मासूम लोहे के बॉक्स में बंद हो गए, जिससे दोनों मासूम की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम के घर पर कोई नहीं था। परिजन खेत में काम करने गए हुए थे। वहीं, इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस को सोशल मीडिया से जानकारी मिलने पर वह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। मृतक मासूम की पहचान पिता चौखाराम के पुत्र रविंद्र कुमार (11) पुत्री मोनिका (8) के रूप में हुई है।
घर पर नहीं थे माता-पिता
दरअसल, शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे दोनों बच्चे स्कूल से लौटे थे। बच्चों के माता-पिता घर पर नहीं थे। दोनों खेत में काम करने गए हुए थे। इसी दौरान दोनों घर पर जब अकेले खेल रहे थे, तो खेल-खेल में दोनों नाबालिग ने खुदको लोहे के बॉक्स के अंदर बंद कर लिया। बॉक्स बंद होने के बाद दोनों ने उस लोहे के बॉक्स को खोलने का प्रयास किया, लेकिन भारी होने की वजह से मासूम से नहीं खुला और दोनों बॉक्स के अंदर फंस गए।
संबंधित खबरें
पुलिस को नहीं दी गई सूचना
वहीं, शाम के समय करीब 6 बजे मासूम के परिजन जब घर लौटे, तो परिजनों ने दोनों को इधर-उधर ढूंढ़ा, लेकिन दोनों में से किसी का भी पता नहीं चला। हालांकि, जब परिजनों की नजर लोहे की बॉक्स पर पड़ी तो उन्होंने लोहे के बॉक्स को उठाकर देखा। उनकी चीख निकल गई। दोनों मासूम को बेसुध हालत में देखकर परिजन रविंद्र और मोनिका को गडरारोड अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गडरारोड थानाधिकारी सलीम मोहम्मद के मुताबिक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई। वहीं, सोशल मीडिया से मालूम होने पर मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited