Rajasthan में बीजेपी का विशेष सदस्यता अभियान, प्रदेशभर में 50 लाख और हर बूथ पर 100 नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य

Rajasthan BJP Special Membership Campaign: भाजपा ने राजस्थान में विशेष सदस्यता अभियान के लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल से पार्टी नए सदस्य बनाएगी। भाजपा की ओर से विशेष सदस्यता अभियान से जुडने के लिए टोल फ्री नंबर (8140-200-200) जारी किया गया है।

राजस्थान में बीजेपी का सदस्यता अभियान

Rajasthan BJP Special Membership Campaign: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब गिनती के महीने रह गए हैं। ऐसे में विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी राज्य की सत्ता पर काबिज गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए चक्रव्यहू की रचना कर रही है। भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में हर हाल में सत्ता हासिल करना चाहती है और इसीलिए गहलोत सरकार को चौतरफा घेर रही है। बीजेपी एक तरफ गहलोत सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

संबंधित खबरें

28 अगस्त तक चलेगा अभियान

संबंधित खबरें

इसी के तहत गुरुवार को राजस्थान में विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। बीजेपी का यह सदस्यता अभियान 17 अगस्त से शुरू हुआ है औ 28 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत बीजेपी 12 दिन में 50 लाख से ज्यादा नए वोटर को पार्टी की सदस्यता देगी। बता दें कि राजस्थान में करीब 52 हजार पोलिंग बूथ हैं और प्रत्येक बूथ पर भाजपा 100 नए वोटर जोड़ेगी। भाजपा का फोकस पहली बार वोट करने वाले लोगों पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed