Rajasthan Budget: ये कैसी भूल! जब CM अशोक गहलोत विधानसभा में पढ़ने लगे पुराने साल का बजट

Rajasthan Budget 2022: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित की गई।

Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में बजट (Rajasthan Budget) पेश किया। मुख्यमंत्री ने बुधवार दोपहर जैसे ही बजट पेश किया तो उस समय एक अजब सी स्थिति पैदा हो गई जब गहलोत ने विधानसभा में पुराना बजट पढ़ दिया। हालांकि मंत्री महेश जोशी ने उन्हें बीचे में ही रोक दिया जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया और विपक्षी भाजपा ने जमकर हंगामा किया। राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब बजट भाषण के बीच में विधान सभा को स्थगित करना पड़ा।

संबंधित खबरें

गहलोत के पास ही है वित्त विभागआपको बता दें कि अशोक गहलोत के पास वित्त विभाग भी है। उनका यह मौजूदा कार्यकाल का पांचवां एवं अंतिम बजट है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। गहलोत कह चुके हैं कि आगामी (वित्त वर्ष 2023-24) बजट युवाओं एवं महिलाओं पर केंद्रित होगा और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। मुख्यमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राज्य सरकार महंगाई के असर को कम करने के लिए गरीब परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देगी। इसके अलावा वह गरीब परिवारों को 'रसोई किट' देने पर विचार करने की बात भी कह चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed