Rajasthan Budget 2024: आज आएगा भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट, वित्त मंत्री दिया कुमारी करेंगी पेश

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की नई सरकार अपना पहला अंतरिम बजट पेश करने वाली है। आज 11 बजे विधानसभा में वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। यह बजट सिर्फ चार महीनों के लिए ही होगा।

राजस्थान बजट 2024

Rajasthan Budget 2024: आज भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट आने वाला है। जिसे वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा में पेश करेंगी। यह बजट सिर्फ चार महीनों के लिए होगा। राजस्थान में 22 साल बाद कोई वित्त वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेगा। गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा में दिया कुमारी बजट पेश करेंगी। इस बजट में सरकार नई भर्तियों समेत कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है और कई योजनाओं के नाम भी बदल सकती है।

कई योजनाओं का बदल सकता है नाम

राजस्थान में वित्त मंत्री फिलहाल पूर्णकालिक बजट पेश नहीं करेंगी, वे लेखानुदान बजट पेश करने वाली है। यह लेखानुदान अप्रैल से जुलाई के खर्च के लिए सरकार ला रही है। हालांकि तीन विभागों को पूरे साल का बजट मिलने वाला है। इन तीन विभागों में पेयजल, निर्वाचन और आपदा राहत शामिल हैं। इसके अलावा नई सरकार पिछली सरकारी की योजनाओं के नाम में भी परिवर्तन कर सकती है। इनमें चिरंजीवी योजना का नाम बदलने की संभावना है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना किया जा सकता है। इसके अलावा गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की भी घोषणा आज के बजट में हो सकती है।

सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

आज के बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की भी घोषणा हो सकती है। जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। इसके अलावा आज के बजट में सरकारी नौकरियों की घोषणा की भी संभावना जताई जा रही है।

End Of Feed