Rajasthan Budget 2024 Highlights: शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मंदिर से लेकर मेट्रो तक, भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा, एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान का पूरा बजट

Rajasthan Budget 2024 Full Highlights: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना पहला अंतरिम बजट वित्त वर्ष 2024-25 पेश कर दिया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में राज्य के लोगों के लिए कई बड़े प्रावधान किए हैं। आइये जानते हैं किस वर्ग को क्या-क्या सहूलियत दी गई है।

Rajasthan budget 2024 full highlights

राजस्थान बजट 2024 हाइलाइट

Rajasthan Budget 2024 Full Highlights: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में लेखानुदान या अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने 70,000 पदों पर भर्तियां करने, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 20,000 गांवों में पांच लाख जल संचयन संरचनाएं तैयार करने सहित कई घोषणाएं कीं। अपने बजट भाषण में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राज्य पर कर्जभार सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में राज्य जहां एक ओर विपरीत वित्तीय स्थिति में आ गया, वहीं दूसरी ओर गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था, कुशासन एवं तुष्टिकरण के कारण प्रदेश के विकास की गति भी मंद हुई। उन्होंने कहा, ‘‘इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के सहयोग के साथ-साथ, हमारी सरकार की ठोस कार्ययोजना, सुशासन एवं कठिन परिश्रम से प्रदेश को सतत विकास के मार्ग पर ले जायेंगे। उन्होंने कहा,‘‘मैं सदन को यह भी भरोसा दिलाना चाहूंगी कि राजस्थान को विकसित, समृद्ध, सशक्त एवं खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी।

70 हजार पदों पर भर्तियां

इस दौरान की गई प्रमुख घोषणाओं में भर्तियां भी हैं। मंत्री ने कहा कि युवाओं को सम्बल प्रदान कर उनके रोजगार के अधिकाधिक अवसरों का सृजन करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस क्रम में, युवाओं को रोजगार को आगामी वर्ष में सरकार के अधीन लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां किये जाने की मैं, घोषणा करती हूं। साथ ही, युवाओं की काउंसलिंग और मार्गदर्शन के माध्यम से निजी क्षेत्र में उनके स्वर्णिम करियर निर्माण के लिए राज्य के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र स्थापित किये जाने का भी प्रस्ताव है। इसपर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 116 के तहत, बजट स्वीकृत होने तक सीमित अवधि के लिए आवश्यक सरकारी व्यय को पूरा करने के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाता है। मौजूदा लेखानुदान जुलाई, 2024 तक पेश किया गया है।

कांग्रेस विधायकों का हंगामा

अपने भाषण के दौरान दीया कुमारी ने पूर्व सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, दूरदर्शिता की कमी का आरोप लगाया जिसको लेकर हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के अन्य विधायकों ने आपत्ति जताई और हंगामा किया। मुख्यमंत्री भजनलाल ने हस्तक्षेप करते हुए उनसे महिला वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट भाषण सुनने का अनुरोध किया। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि महिला मंत्री द्वारा लेखानुदान पेश करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसमें राजनीतिक आरोप लगाना अनुचित है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को अपने बजट में राजनीतिक टिप्पणियां करने के बजाय बजट भाषण पढ़ना चाहिए।

प्वाइंटर में समझिए पूरा बजट

  • वित्त मंत्री ने बजट में कर्मचारियों को पदोन्नति में डीपीसी के लिए दो साल की छूट दी है।
  • वहीं, वेतन और जीपीएफ की सभी सूचनाएं मोबाइल एप पर उपलब्ध कराई जाएंगीं।
  • इसके अलावा पेंशन रिटायरमेंट डे पर ही जारी की जाएगी।
  • किसानों को गेहूं पर125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का एलान। इस पर 250 करोड़ रुपए का व्यय होगा। श्रीअन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिए जाएंगे बीज। वहीं, चीनी और गुड पर मंडी शुल्क समाप्त करने का एलान किया गया है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर 'गोपाल क्रेडिट कार्ड' की घोषणा।
  • जयपुर मेट्रो लाइन का होगा विस्तार। टोंक रोड के साथ सीतापुरा, अंबावाड़ी से होते हुए विद्याधरनगर तक मेट्रो रूट करने के लिए डीपीआर तैयार करवाई जाएगी।
  • वित्त मंत्री दिया कुमारी ने स्कूल-अस्पताल के लिए 1000 करोड़ दिए। राज्य के लाडपुरा, नसीरावाद, डग, गोमुंडा, मालपुरा में कोई योजना लागू नहीं हुई थी। इस वजह से इन इलाकों में अस्पताल, कॉलेज, स्कूल खोलने के लिए एक हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं.
  • 25 लाख परिवारों को नल से मिलेगा जल।
  • 20 मंदिरों के विकास कार्यों के लिए 3,00 करोड़।
  • 70,000 सरकारी पदों पर भर्तियों की घोषणा।
  • ईआरसीपी (ERCP) के लिए 45,000 करोड़ का प्रावधान।
  • ERCP का विस्तार, अब 21 जिलों को मिलेगा फायदा।
  • 450 में गैस सिलेंडर देने का फैसला।
  • 70 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। युवाओं की काउंसलिंग के लिए समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र बनेंगे।
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त छात्रों और कक्षा 9 से 12वीं तक छात्राओं को एक हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। इससे 70 लाख छात्र- छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
  • वहीं, जयपुर के पास हाईटेक सिटी विकसित की जाएगी। इसमें आईटी, एआई, एमएल सहित अन्य न्यू सब्जेक्ट के संस्थान स्थापित करने के लिए कंपनीज को छूट दी जाएगी।
  • गरीब परिवारों में बालिका के जन्म पर एक लाख रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। इसके लिए लाडो योजना शुरू की जाएगी।
  • सरकार ने सड़कों के लिए पंद्रह सौ करोड़ रुपये की घोषणा की है।
  • सौर ऊर्जा के लिए राजस्थान में पीएमयू का गठन कर घरों पर 5 लाख से अधिक सोलर यूनिट का गठन किया जाना प्रस्तावित है। इससे प्रतिमाह 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी।
  • बड़े शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी।
  • जल जीवन मिशन में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल दिया जाएगा। इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited