रेप करने वालों के बाल काटवाकर उन्हें बाजार में घुमाऊं- अशोक गहलोत की इच्छा, गैंगेस्टरों को भी चेताया

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इस दौरान पेपर लीक के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार से भी पेपर लीक के ऐसे ही मामले सामने आए हैं, लेकिन वहां कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। जबकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो- AshokGehlot.Rajasthan)

Rajasthan: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि अगर उनका बस चले तो वो रेपिस्टों के बाल कटवाकर उन्हें भरे बाजार में घुमवा दें। ताकि उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो, लोग उसके कुकर्म के बारे में जान सकें। इस दौरान उन्होंने गैंगस्टरों को भी चेतावनी दी।

उदयपुर में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने ये बातें कहीं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब सीएम से राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के उस आदेश पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें उसने कहा है कि कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने से पहले, आरोपियों के चेहरे और नाम उजागर नहीं किए जाएं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत ने कहा- "हम जांच करेंगे। आदेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार जारी किया गया है।"

इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा- "अगर मैं कर सकता हूं, तो मैं बलात्कारियों और गैंगस्टरों के बाल काट दूंगा और उन्हें सार्वजनिक रूप से बाजार में परेड कराऊंगा। जब ऐसे लोग शर्म महसूस करेंगे, तो दूसरे भी इस तरह की हरकत करने से डरेंगे।"

End Of Feed