राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल एक वाहन एक कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर बने ‘डिवाइडर’ से टकरा गया। इस हादसे में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है।

सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार
जयपुर में बुधवार को एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल दो वाहनों को टक्कर मार दी जिससे यातायात पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई और चार पुलिसकर्मी समेत छह अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर जगतपुरा इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ जब मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे।
रॉन्ग साइड से आ रहा था वाहन
पुलिस के अनुसार इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी। उसने बताया कि काफिले में शामिल एक अन्य वाहन की भी टैक्सी से टक्कर हो गई। जयपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी आमीर हसन, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में भर्ती करवाया गया। बयान के अनुसार घटना के संबंध में थाना रामनगरिया में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। रामनगरिया पुलिस थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह चौराहे पर यातायात को नियंत्रित कर रहे थे।
पुलिस ने बयान में कहा कि टैक्सी में सवार पवन कुमार और अमित कुमार भी हादसे में घायल हो गए जिनका इलाज जयपुर के अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोकी तथा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की तथा उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
बाद में, घटना पर दुख प्रकट करते हुए शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सुरेंद्र जी के निधन व अन्य नागरिकों का घायल होना अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ओम शांति।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited