Rajasthan Covid New Guidelines & Rules: न्यू ईयर के जश्न के बीच जयपुर में कोविड की दस्तक, सरकार ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

Rajasthan Covid New Guidelines & Rules in Hindi: चीन में तेजी से बढ़ रहे कोविड के ग्राफ को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है। हालांकि अभी इसे लेकर सरकार की ओर से कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। पहले की पुरानी गाइड लाइन के मुताबिक ही कोविड प्रोटोकॉल फोलो करने के निर्देश दिए गए हैं। विदेशों से भारत आने वालों पर नजर रखने सहित उनकी टेस्टिंग करने व प्रदेश में वैक्सीनेशन की दर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।

राजस्थान में सबसे अधिक कोविड एक्टिव केस जयपुर में (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • राजस्थान में सबसे अधिक कोविड एक्टिव केस जयपुर में
  • प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग जुटा कोरोना से निपटने की तैयारियों में
  • राजस्थान में कभी भी हो सकती है नई एडवाइजरी जारी


Rajasthan Covid New Guidelines & Rules in Hindi: चीन में कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 कहर बरपा रहा है। हालात इस कदर खतरनाक हैं कि, अस्पतालों में बेड नहीं हैं। अब तक इतने लोग इसके शिकार होकर दम तोड़ चुके हैं कि, डेड बॉडी रखने के लिए जगह नहीं है, वहीं दवाइयां खत्म हो गई हैं। कोविड के चीन में मचे तांडव से पूरी दुनिया में भय का संचार है।

संबंधित खबरें

चीन में तेजी से बढ़ रहे कोविड के ग्राफ को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है। हालांकि अभी इसे लेकर सरकार की ओर से कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। पहले की पुरानी गाइड लाइन के मुताबिक ही कोविड प्रोटोकॉल फोलो करने के निर्देश दिए गए हैं। विदेशों से भारत आने वालों पर नजर रखने सहित उनकी टेस्टिंग करने व प्रदेश में वैक्सीनेशन की दर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।

संबंधित खबरें

कोरोना से बचाव की तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग

संबंधित खबरें
End Of Feed