राजस्थान दिवस विशेष: रण-कौशल में राजस्थानी सूरमाओं का इतिहास में नहीं कोई और सानी, जानें रोचक किस्से

Rajasthan Diwas: इसमें कोई शक नहीं कि वीर पूरे भारत में हुए हैं। पर हाँ, राजस्थानी वीरों की कहानी से हमें युद्ध-कला के कई अप्रतिम उदाहरण मिलते हैं। अगर राजस्थानी इतिहास और साहित्य की अवगाहन करें तो युद्ध-कौशल के कुछ नायाब उदाहरण मिलते हैं, जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं...

राजस्थानी सूरमाओं का इतिहास।

Rajasthan Diwas: वीरों की भूमि राजस्थान की छटा सच ही इंद्रधनुषी है। पर, यह भी सच है कि राजस्थान का नाम सुनते ही मन में पाठ्य-पुस्तकों में वर्णित शौर्य, वीरता, ओज के किस्से ही याद आते हैं, या फिर याद आता है- सिनेमा में दिखाया गया 'रंगीला राजस्थान'। गंभीरता से विचार करने पर यही परिलक्षित होता है कि अन्य रंग भले ही कम न हों, शौर्य और प्रेम का रंग ही प्रमुखता से समुद्घाटित हुआ है। तभी तो कहा गया है-

"त्याग, प्रेम सौन्दर्य,शौर्य की,

जिसका कण-कण एक कहानी ।

आओ पूजे शीश झुकाएँ

मिल हम, माटी राजस्थानी ।"

End Of Feed