Rajasthan News: डिप्टी CM दीया कुमारी पहुंची राजनौता, MDR सड़क के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी एक ऐतिहासिक बजट पेश किया जाएगा, जिसमें विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी क्षेत्रों को लाभ मिलेगा और सरकार हर मांग को गंभीरता से लेंगी।

diya kumar

डिप्टी CM दिया कुमारी पहुंची राजनौता

राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी आज राजनौता पहुंचीं। यहां उन्होंने MDR सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। डिप्टी CM दीया कुमारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। डिप्टी CM ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को रेखांकित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि आज भारत को वैश्विक स्तर पर जो सम्मान मिल रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे रही हैं, जिससे सड़कें, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्कूल और अन्य बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है। डिप्टी CM ने आगामी बजट को लेकर आश्वस्त किया कि बजट में हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगातें होंगी।

उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी एक ऐतिहासिक बजट पेश किया जाएगा, जिसमें विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी क्षेत्रों को लाभ मिलेगा और सरकार हर मांग को गंभीरता से लेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उप तहसील की मांग भी रखी गई, जिस पर डिप्टी CM ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजे सरकार उस पर जल्द निर्णय लेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी। डिप्टी CM ने कहा कि राज्य सरकार केवल चार साल की नहीं, बल्कि दीर्घकालिक योजनाओं के साथ काम कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी रहेगी और जनता की सेवा करेगी। कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक देवीसिंह, कुलदीप धनकड़ समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited