चुनाव से पहले राजस्थान में बढ़ी BJP की टेंशन, गहलोत के समर्थन में उतरे पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपराध के मामले अधिक हुए हैं, लेकिन भाजपा के नेता राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां कानून-व्यवस्था को मुद्दा बना रहे हैं।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की है, उन्होंने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि वह सत्ता पाने के लिए लोगों को ध्यान भटकाती है और उन्हें गुमराह करती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को निशाना बनाए जाने पर पलटवार करते हुए पायलट ने दौसा में संवाददाताओं से कहा, 'जब भी कहीं कोई प्रकरण हुआ है, उस पर तुरंत कार्रवाई की गई है और (कुछ ही) घंटों में लोगों को पकड़ा गया है... दोषियों पर संबंधित धाराएं लगाई गई हैं... उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed