राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, चुनाव से ठीक पहले सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा

राजस्थान में नए जिले बनाने की मांग काफी समय से हो रही थी। शुक्रवार को सीएम गहलोत में विधानसभा में नए जिलों के गठन का ऐलान किया।

सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की कि राजस्थान में 19 नए जिले बनेंगे।

Rajasthan News: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। बता दें, राजस्थान में पहले 33 जिले थे, लेकिन इस घोषणा के बाद अब जिलों की संख्या बढ़कर 52 हो जाएगी।

संबंधित खबरें

विधानसभा में यह घोषणा करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमें लंबे समय से राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांग मिल रही थीं। इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है। उन्होंने कहा, रिपोर्ट के बाद राज्य में नए जिलों के गठन का फैसला किया गया है।इस फैसले के बाद राजस्थान में 52 जिले और 10 संभाग हो जाएंगे।

संबंधित खबरें

ये होंगे 19 नए जिले सीएम गहलोत ने जिन 19 नए जिलों के बनाने की घोषणा की है, उसमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, खैरतल, बहरोड़, नीमकाथाना, सांचोर, फलोदी, सलुंबर, शाहपुरा शामिल हैं। सरकार इन जिलों को विकार दो हजार करोड़ रुपये से करेेेेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed