Rajasthan News: जनता प्रेम या कुछ और.. महुआ विधायक ने की आम लोगों के जूतों की पॉलिश, देखें वीडियो

Rajasthan: महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला एक बार फिर अपने क्षेत्र के मतदाताओं के जूते पॉलिश करते नजर आए हैं। इसके लिए उन्होंने महुआ पुलिस थाने के सामने टेंट और बैनर लगाया।

Mahua MLA Polishing Shoes

जूते पॉलिश करते दिखे ओम प्रकाश हुड़ला

मुख्य बातें
  • चर्चा में फिर से ओम प्रकाश हुड़ला
  • विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश
  • पहले भी कर चुके है ऐसा कारनामा

Rajasthan: राजस्थान में एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला है। महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला गांधी जंयती के मौके पर जनता के जूते पॉलिश करते नजर आए हैं। उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के जूते साफ किए। इस संबंध में उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे टेंट लगाकर लोगों के जूते पॉलिश कर रहे हैं।

टेंट लगाकर किए जूते पॉलिश

राजस्थान के महुआ सीट से विधायक ओम प्रकाश हुड़ला हमेशा चर्चा में रहते हैं। चुनावी सीजन आने के साथ ही एक बार फिर वो अपने अजब-गजब कारनामों से चर्चाओं में शामिल हो गए हैं। ऐसा ही कुछ अनोखा नजारा गांधी जंयती के मौके पर फिर से देखने को मिला। उन्होंने महुआ पुलिस थाने के सामने टेंट लगाकर बुजुर्ग मतदाताओं के जूतों की पॉलिश की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के भी जूते पॉलिश किए। अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के जूते पॉलिश करने के लिए उन्होंने बाकायदा बैनर भी लगा रखा था।

पहले भी कर चुके हैं ऐसा काम

ओम प्रकाश हुड़ला का कहना है कि लोगों के जूते पॉलिश करके वे मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को ये एहसास दिलाना चाहते है कि विधायक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से छोटा होता है। ऐसा पहली बार नहीं है कि ओम प्रकाश हुड़ला ने मतदाताओं के जूतों की पॉलिश की हो, उन्होंने पहले भी इसी तरह अपने क्षेत्र के मतदाताओं के जूते पॉलिश किए हैं। इसके अलावा माली की दुकान पर सब्जी बेचने और किसान की फसल काटने सहित अनेकों काम करने उनकी तस्वीरें पहले भी सामने चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited