राजस्थान का रणः BJP के 'चाणक्य' शाह का 'चक्रव्यूह' तैयार! देर रात तीन घंटे चला मंथन, वसुंधरा भी रहीं अंदर

Rajasthan Elections 2023: पार्टी की राज्य इकाई के सूत्रों की ओर से कहा गया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कुछ अन्य सांसदों के साथ विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। पार्टी नेताओं ने कहा कि बैठक में टिकट वितरण और अन्य चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।

बीजेपी की बैठक के दौरान अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य।

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के सियासी रण को लेकर बुधवार (28 सितंबर, 2023) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी अहम बैठक की। सूबे की राजधानी जयपुर में देर रात तक करीब तीन घंटे महामंथन चला। प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ यह चुनावी रणनीति पर चर्चा चुनावी चाणक्य कहलाने वाले (बीजेपी के) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने हुई। खास बात है कि इस मीटिंग में पार्टी चीफ जेपी नड्डा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।
संबंधित खबरें
शाम को शाह-नड्डा स्पेशल प्लेन से जयपुर पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट के पास होटल में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में पार्टी सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई कि शाह-नड्डा ने सबसे पहले राजे संग बैठक की और यह भेंट लगभग 15 मिनट तक चली थी। फिर सीनियर नेताओं के साथ बैठक शुरू हुई, जिसमें विधानसभा क्षेत्रों व चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। यह भी बताया गया कि हाल ही में हुई चार परिवर्तन यात्राओं पर भी इस दौरान ‘फीडबैक’ लिया गया।
संबंधित खबरें
पार्टी सूत्रों की मानें तो शाह-नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी नितिन पटेल, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और कुलदीप विश्नोई और विजया रहाटकर सहित बाकी नेताओं के साथ अगले दौर की बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, “मीटिंग में विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा हुई। मंथन हुआ कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मेवाड़, वागड़, शेखावाटी, हाड़ौती, मारवाड़ क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अधिक से अधिक सीटें कैसे जीती जाएं।’’
संबंधित खबरें
End Of Feed