Rajasthan Elections: मोदी-शाह और नड्डा की सभाओं से भगवा रंग जमाएगी बीजेपी, मोर्चा संभालने आएंगे योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 15 नवंबर को बायतू में होगी। इस बार वे बाड़मेर के बायतू दौरे से जोधपुर की करीब 33 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।

rajasthan elections

मोदी-शाह और नड्डा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

Jaipur News: बीजेपी राजस्थान में स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ दौरे लगाकर चुनावी माहौल बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्टार प्रचारक दौरा कर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। बीजेपी के ये दिग्गज नेता जनसभा के माध्यम से प्रदेश सरकार को घेरने के साथ साथ मोदी सरकार के 9 साल में कराए गए कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान खुले मंच से करेंगे।

बीते दिन बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देने देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह राजस्थान आए और गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। गृह मंत्री अमित शाह ने कुचामन, मकराना, बिदियाद और परबतसर में जनसभाएं कर कर्ज में डूबे किसानों का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार, अपराध, पेपरलीक, बहन बेटियों के अपमान को लेकर गहलोत सरकार को जमकर निशाना बनाया। जनसभा से पूर्व गृहमंत्री अमित शाह का जगह जगह पर ढोल नगाड़ों और पुष्पवर्षा के माध्यम से भव्य स्वागत हुआ।

मोदी, नड्डा, शाह भरेंगे जोश

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 15 नवंबर को बायतु में होगी। इस बार वे बाड़मेर के बायतू दौरे से जहां जोधपुर की करीब 33 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। इसके बाद पीएम 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में जनसभा करने वाले हैं। 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में पीएम का रोड शो होगा। राजस्थान का रण जितने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार की कमान खुद अपने हाथ में ले ली है।

प्रधानमंत्री मोदी अपने पिछले राजस्थान दौरे के संबोधन में राज्य की गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमलावर रहे थे। उन्होंने मंच से टेलर कन्हैया हत्याकांड का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार को आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली सरकार बताया था।

योगी संभालेंगे मोर्चा

वहीं , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान में ताकत झोकेंगे।अमित शाह 16 नवंबर को टोंक और राजसमंद में करेंगे जनसभाएं। वह 18 नवंबर को को बूंदी और अजमेर जिले की विधानसभाओं में करेंगे प्रचार। अजमेर में अमित शाह का रोड-शो भी होगा। 16 नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अजमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पीपल्दा, केशोरापाटन, केकड़ी और पुष्कर में सभा करेंगे। इसके बाद जयपुर अलवर में भी सभाएं करेंगे।

सभाओं से गहलोत को घेरेंगे स्टार प्रचारक

'कर्ज में किसान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'भ्रष्टाचार खुलेआम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'अपराध बेलगाम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'पेपरलीक से युवा परेशान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'बहन बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान' जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक सत्ता में बैठी अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाएंगे और डबल इंजन सरकार और सुशासन की बात कर कमल खिलाने की अपील करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited