Rajasthan Elections: मोदी-शाह और नड्डा की सभाओं से भगवा रंग जमाएगी बीजेपी, मोर्चा संभालने आएंगे योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 15 नवंबर को बायतू में होगी। इस बार वे बाड़मेर के बायतू दौरे से जोधपुर की करीब 33 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।

मोदी-शाह और नड्डा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

Jaipur News: बीजेपी राजस्थान में स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ दौरे लगाकर चुनावी माहौल बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्टार प्रचारक दौरा कर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। बीजेपी के ये दिग्गज नेता जनसभा के माध्यम से प्रदेश सरकार को घेरने के साथ साथ मोदी सरकार के 9 साल में कराए गए कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान खुले मंच से करेंगे।

बीते दिन बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देने देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह राजस्थान आए और गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। गृह मंत्री अमित शाह ने कुचामन, मकराना, बिदियाद और परबतसर में जनसभाएं कर कर्ज में डूबे किसानों का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार, अपराध, पेपरलीक, बहन बेटियों के अपमान को लेकर गहलोत सरकार को जमकर निशाना बनाया। जनसभा से पूर्व गृहमंत्री अमित शाह का जगह जगह पर ढोल नगाड़ों और पुष्पवर्षा के माध्यम से भव्य स्वागत हुआ।

मोदी, नड्डा, शाह भरेंगे जोश

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 15 नवंबर को बायतु में होगी। इस बार वे बाड़मेर के बायतू दौरे से जहां जोधपुर की करीब 33 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। इसके बाद पीएम 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में जनसभा करने वाले हैं। 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में पीएम का रोड शो होगा। राजस्थान का रण जितने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार की कमान खुद अपने हाथ में ले ली है।

End Of Feed