Rajasthan Expressway, Highway List: सुहाने सफर के हमसफर हैं ये हाईवे, राजस्थान में खुलने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे

Rajasthan Highway List and Route Map in Hindi: राजस्थान की रेतीली राहों पर लोगों का सफर आसान बनाने के लिए सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर (Road Infrastructure) पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि, राज्य में कई स्टेट, नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे हैं। तो चलिए इस लेख के जरिए आज उन सभी हाईटेक सड़क मार्गों की वास्तविक संख्या के साथ उनकी लंबाई और अन्य खूबियों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

राजस्थान की राहें

Rajasthan Highway List and Route Map: थार के मरुस्थल पर उम्मीदों की फेहरिस्त लेकर बैठे राजस्थान ने पर्यटन के लिहाज से कई मायने में खुद को विकसित करने की प्रक्रिया जारी रखी है। ऐतिहासिक धरोहरों वाले राज्य ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी बड़ा मुकाम हासिल किया है। भारतीय उप महाद्वीप (Indian Subcontinen) के पश्चिमोत्तरी भाग तक फैले मरुस्थली क्षेत्र (Great Indian Desert) को विकास के बुनियादी ढांचे में बिठाने की कोशिश है। खासकर, वर्तमान में राज्य के भीतर तमाम शहरों और बाहरी राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों के विकास पर फोकस किया जा रहा है। राज्य में लिंक रोड, बड़ी संख्या में हाईवे-स्टेट हाईवे (Highway-State Highway), राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे लोगों की यात्रा को सुगम बना रहे हैं। इनमें से सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग-NH 15 और सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-919 है। साथ ही यहां से दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भी होकर गुजर रहा है, जिस पर जल्द ही ट्रैफिक नजर आएगा। हालांकि, अभी राज्य में उम्मीद के मुताबिक एक्सप्रेसवे की संख्या कम है। तो आज इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे कि राज्य में कितने हाईवे और एक्सप्रेसवे हैं?

हाईवे

राष्ट्रीय राजमार्ग NH-48 सबसे व्यस्त

रेगिस्तान की रेतीली मिट्टी पर सफर आसान बनाने के लिए चारकोल का तड़का लगाया जा रहा है। राज्य में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) NH-919 (पुराना 71 B) है, जिसकी लंबाई महज 4.7 किलोमीटर थी। इसके अलावा राजस्थान से गुजरने वाला सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-15 है जो गंगा नगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर से होकर गुजरता है। इसके अलावा राज्य में सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग NH-48 है, जिसका पुराना नाम एनएच-8 था। वहीं, उदयपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई और सवाईमाधोपुर में न्यूतनम लंबाई है। अब बात हाईवे, स्टेट हाईवे और एक्सप्रेसवे की।
राजस्थान की धरती से कुल 20 राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरते हैं। इन राजमार्गों की वास्तिवक लबाई 6373 किलोमीटर है। तो आइये जानते ये कहां से होकर गुजरते हैं और प्रत्येक की लंबाई क्या है।
End Of Feed