Kota में एक और कोचिंग छात्र का सुसाइडः बेटे से मिल लौट रहे थे पिता, रास्ते में मिली मौत की खबर

Kota Latest News in Hindi: खिड़की से झांकने पर व्यक्ति ने प्रजापत को चादर की मदद से पंखे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक, किशोर की कथित आत्महत्या के पीछे पढ़ाई का दबाव एक कारण हो सकता है, क्योंकि प्रजापत पढ़ाई में कमजोर बताया गया।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Kota Latest News in Hindi: राजस्थान के बड़े कोचिंग हब कोटा शहर में 17 साल के एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) अभ्यर्थी ने फांसी लगा ली। लड़के ने हॉस्टल में कथित तौर पर यह कदम तब उठाया जब उसके पिता उससे मिलने के बाद वापस घर लौट रहे थे। पीड़ित पिता को अपने बेटे की आत्महत्या की खबर रास्ते में मिली। वैसे, इस महीने इस तरह की आत्महत्या का यह वहां तीसरा मामला है, जबकि वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की ओर से संदिग्ध रूप से आत्महत्या का इस साल का यह 19वां केस है।
संबंधित खबरें
शुक्रवार (11 अगस्त, 2023) को पुलिस ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कोटा के महावीर नगर में गुरुवार (10 अगस्त, 2023) की शाम को उत्तर प्रदेश (यूपी) के आजमगढ़ का रहने वाले मनीष प्रजापत की लाश उसके कमरे के पंखे से लटका हुई मिली थी। प्रजापत वहां एक साल पहले आया था और एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था।
संबंधित खबरें
थाना अधिकारी के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में प्रजापत के पिता उससे मिलने वहां गए थे और पांच दिन रुकने के बाद गुरुवार को घर के लिए निकले। लड़के ने अपने पिता के जाने के कुछ घंटों बाद ही यह कदम उठाया। किशोर ने शाम को छात्रावास के भोजनालय में रात का खाना खाया और करीब सात बजे अपने कमरे में चला गया। ट्रेन से आजमगढ़ जा रहे उसके पिता ने छात्रावास की देखभाल करने वाले व्यक्ति को उनके बेटे को देखने के लिए भेजा, क्योंकि वह कॉल नहीं उठा रहा था।
संबंधित खबरें
End Of Feed