Operation Kaveri : Sudan से लौटे राजस्‍थान के नागरिकों का खर्च उठाएगी गहलोत सरकार, रहने और खाने की व्‍यवस्‍था भी करेगी

Sudan Crisis Latest News : गहलोत सरकार ने अब निर्णय लिया है कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि सूडान से लौटे सभी लोग दिल्ली से राजस्थान में अपने घरों तक मुफ्त में पहुंचें। इसके लिए चाहे वे हवाई यात्रा या क‍िसी अन्‍य माध्‍यम से ही यात्रा क्‍यों न कर रहे हों।

गहलोत सरकार ने लिया है बड़ा फैसला। (सांकेतिक फोटो)

Sudan Crisis Latest News : रूस-यूकेन (Russia-Ukraine) के बाद अब सूडान (Sudan Conflict) में युद्ध शुरू हो गया है। भारत सरकार ने वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि बहुतायत देश ऐसे हैं जिनके नागरिक अब भी वहीं पर फंसे हुए हैं। भारत सरकार के प्रयासों के बीच अब राजस्‍थान की सरकार ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। राजस्थान सरकार ने संकटग्रस्त सूडान से बुधवार को दिल्ली पहुंचने वाले राजस्थान के सभी नागरिकों का यात्रा खर्च वहन करने का फैसला किया है। कहा है कि सूडान से लौट रहे राज्य के लोगों के रहने और खाने की भी व्यवस्था सरकार करेगी। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सूडान से राजस्थान के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाया है।

दिल्‍ली से फ्री पहुंचेंगे नागरिक

नई दिल्‍ली स्थित बीकानेर हाउस की मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने प्रदेश के सभी लोगों से अद्यतन विवरण प्रदान करते हुए सूडान में संघर्ष से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया। वहीं, धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि गहलोत सरकार ने अब निर्णय लिया है कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि सूडान से लौटे सभी लोग दिल्ली से राजस्थान में अपने घरों तक मुफ्त में पहुंचें। इसके लिए चाहे वे हवाई यात्रा या क‍िसी अन्‍य माध्‍यम से ही यात्रा क्‍यों न कर रहे हों। बयान के अनुसार, लगभग 500 भारतीयों को अलग-अलग तरीकों से खार्तूम से पोर्ट सूडान ले जाया गया है, जिनमें 60 नागरिक राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों से रहने वाले हैं।

End Of Feed