राजस्थान में सरकारी अस्पतालों की निशुल्क दवा में गड़बड़ी, टेस्ट में कई सैंपल फेल

राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मिलने वाली दवाओं में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। मरीजों को मिलने वाली कई दवाइयां बेअसर हो चुकी हैं। जब इसके सैंपल का टेस्ट कराया गया, तो टेस्ट में कई सैंपल फेल हो गए, जिसके बाद इसकी आपूर्ति रोक दी गई।

सांकेतिक फोटो।

Rajasthan Government Hospital: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली दवा में गड़बड़ी सामने आई है। सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत फ्री में दवा दी गई थी, जब मरीजों ने इस दवा का इस्तेमाल किया तो उन पर इसका कुछ असर नहीं हुआ। मरीजों पर दवा का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। ये बात जब सामने आई तो दवाओं के सैंपल की जांच की गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए।

टेस्ट में सैंपल फेल

बता दें कि दवाओं के सैंपल जांच में 10 सैंपल फेल हो गए और ये सभी दवा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दी जाती थी। इसके बाद राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन (आरएमएससी) ने इन 10 दवाओं पर रोक लगा दी। ये दवा आठ अलग-अलग कंपनियां बनाती थी। जानकारी के अनुसार, इन दवाओं में फंगल इंफेक्शन, मलेरिया, आई ड्रॉप और सांस की बीमारी से जुड़ी दवा शामिल थी।

दवा की आपूर्ति पर रोक

आरएमएससी की एमडी नेहा गिरी ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मिलने वाली दवाओं के सैंपल फेल हो जाने पर इनकी आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। इन दवाओं के बदले दूसरी कंपनियों की दवाएं मंगवाई गई है, ताकि मरीज को दवा मिलती रहे। उन्होंने बताया कि दवा की क्वालिटी को बरकरार रखने के लिए हर दवा के बैच का सैंपल जांच किया जाता है।

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed