Makar Sankranti 2023: राजस्थान सरकार का निमंत्रण! आइए पतंग महोत्सव में, बहुत कुछ हो रहा है खास
Jaipur Kite Festival: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी काफी प्रसिद्ध है। इस बार राजस्थान सरकार पतंगबाजी महोत्सव का आयोजन करा रही है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक पतंगबाजी उत्सव होगा। इस उत्सव में पतंगबाजी की प्रतिस्पर्धा में पतंगबाज शामिल होंगे। पतंगबाजी के लिए शनिवार को मौसम भी अनुकूल रहेगा।
राजस्थान में पतंग उत्सव का आयोजन करा रही गहलोत सरकार
- पतंग उत्सव का आयोजन करा रही राजस्थान सरकार
- जलमहल की पाल पर होगा 'काइट फेस्टिवल'
- पतंगबाजी के लिए मौसम भी रहेगा अनुकूल
Jaipur Kite Festival: मरुधरा में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सिटी पैलेस जयपुर में बहुप्रतीक्षित ‘पतंग महोत्सव‘ का आगाज हो गया है। राजस्थान पर्यटन विभाग भी जयपुर में 14 जनवरी को काइट फेस्टिवल का आयोजन करा रहा है। इस फेस्टिवल में पर्यटक जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठा सकेंगे। गुलाबी नगरी जयपुर में दो वर्ष बाद इस बार आमेर रोड पर जलमहल की पाल पर पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया गया था। 14 जनवरी सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक पतंगबाजी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कलाकारों की प्रस्तुतियां भी इसमें होंगी।
मकर संक्रांति पर्व के मौके पर देशी और विदेशी सैलानियों को स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा। पर्यटन विभाग ने फेस्टिवल की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दाल के पकौड़े, मूंगफली की गुड़ पट्टी, तिल के लड्डू, फीणी जैसे पारंपरिक व्यंजन पर्यटकों के लिए रहेंगे।
पतंगबाजी के लिए मौसम रहेगा अच्छाजयपुर में घर-घर भी पारंपरिक रूप से ऐसे व्यंजन बनाए और खाए जाएंगे। मेहमानों को भी यह परोसे जाएंगे। आपको बता दें कि देश भर से हर वर्ष लोग काइट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जयपुर जाते हैं। इस फेस्टिल में पतंगबाज़ी के शौकीन लोग आपको दिखेंगे। गुलाबी नगरी में इस बार यह तीन दिन (14 से 16 जनवरी) का इवेंट रंगों और उत्साह से भरा रहने का अनुमान है। लोग यहां पतंगाज़ी की जंग का हिस्सा बनते हैं। रंग बिरंगी पतंगों से आसान भर जाता है। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के शौकीनों के लिए मौसम शानदार रहेगा। गुनगुनी धूप में लोग पतंगबाजी का लोग आनंद ले सकेंगे। छतों और खुले मैदानों में पतंगबाजी के साथ स्वादिष्ट व पारंपरिक खान-पान का आनंद भी लिया जा सकेगा। इस बार जयपुर में साउथ-ईस्ट डायरेक्शन में हवा चलेगी। दोपहर में तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। आसमान साफ रहेगा और दिन में अच्छी धूप निकलने के साथ हवा भी चलती रहेगी। पतंगबाजी के लिए यह मौसम अनुकूल रहेगा।
राजस्थान में 50 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमानराजस्थान में 50 करोड़ और जयपुर में 20 करोड़ रुपये का पतंग, मांझे, डोर, चर्खियों का कारोबार होने का अनुमान है। गुलाबी नगरी में करीब 2500 कारीगर पतंग, सद्दा और मांझा बनाने और बेचने के काम से जुड़े हैं। हल्दियों का रास्ता और हांडीपुरा में पतंग की बड़ी मार्केट है। हालांकि राज्य के गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किए हुए हैं कि सिंथेटिक, मेटल और चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान में सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी पर रोक रहेगी है। प्रतिबंधित समय में पतंग उड़ाते पकड़े जाने पर गिरफ्तारी हो सकती है। डीएम को शांति भंग की धारा-144 के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। वहीं, उत्तर-पश्चिम रेलवे और जयपुर मेट्रो प्रशासन ने भी मकर संक्रांति पर रेल ट्रैक व मेट्रो कॉरिडोर के आसपास पतंगबाजी न करने की अपील की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited