Rajasthan: करंट हादसे में मरने वाले बच्चों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख रुपये, राजस्थान सरकार ने किया एलान

कोटा में महाशिवरात्रि पर हुए हादसे को लेकर राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में मरने वाले बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की है।

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma

राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा

तस्वीर साभार : IANS

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को इन बच्चों के परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इन्हें एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।वहीं इलाज करा रहे घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।

करंट में झुलसे एक बच्चे की मौत

मुख्यमंत्री ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। करंट लगने के दौरान झुलसे 16 बच्चों में से एक की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कक्षा 6 के छात्र शगुन नायक (13) के रूप में की गई, जो शुक्रवार को हुए हादसे में 90 फीसदी जल गया था। शगुन का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा था और शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत बच्चे के परिजन शगुन का शव लेकर रविवार सुबह कोटा के लिए रवाना हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited