काशी की तर्ज पर होगा खाटू श्याम कॉरिडोर का विकास, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ ही सजावट और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं की घोषणा की गई है। यही नहीं खाटू श्याम मंदिर को काशी कॉरिडोर की तर्ज पर बनाने का ऐलान भी किया गया है।
खाटू श्याम मंदिर
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में बजट पेश किया। बता दें कि यह राजस्थान की भाजपा सरकार का पहला पूर्ण है। यह बजट अपने आप में खास है, क्योंकि भजनलाल पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं और इस बजट ने उनकी नीतियों को सामने रखा। राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को जब बजट पेश किया तो उन्होंने राज्य सरकार के खजानों के दरवाजे विकास कार्यों के लिए खोल दिए। इसी बजट में घोषणा की गई कि 100 करोड़ रुपये की लागत से खाटू श्याम मंदिर का विकास किया जाएगा।
काशी के तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोरखाटू श्याम मंदिर को लेकर राजस्थान सरकार की खास रणनीति है। सरकार काशी विश्वनाथ के तर्ज पर राजस्थान में खाटूश्याम कॉरिडोर बनाने जा रही है। इस कार्य में 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अपने बजट भाषण में दीया कुमारी ने कहा, केंद्र सरकार ने अयोध्या और काशी को भव्य बनाकर देश में नई ऊर्जा का संचार किया है। इसी तर्ज पर राजस्थान सरकार ने खाटू श्याम को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है।
मंदिरों की सजावट पर खर्चराजस्थान सरकार ने तय किया है कि राज्य में 600 मंदिरों में त्योहारों के अवसर पर साज-सज्जा की जाएगी। इसके लिए 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंदिरों में यह साज-सज्जा का काम धार्मिक पर्वों के अवसर पर होगा। जिससे त्योहार और भी रंगीन और उत्साहपूर्ण होंगे और श्रद्धालुओं को अद्भुत अनुभव होगा।
मंदिरों का जीर्णोद्धारराजस्थान सरकार राज्य में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कदम उठा रही है। राज्य में धार्मिक स्थलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए कई विशेष योजनाएं तैयार की गई हैं। ताकि मंदिरों की पवित्रता और प्राचीनता बनी रहे। जीर्णोद्धार से मंदिरों की सुंदरता बढ़ने के साथ ही धार्मिक पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। यह प्रयास राजस्थान के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने की भी एक कोशिश है।
पर्यटन से रोजगारराजस्थान सरकार ने अपने बजट में राज्य के 30 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। इसके लिए राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। पर्यटन स्थलों के विकास से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। भरतपुर में वैर के सफेल महल के साथ ही भरतपुर किले का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जैसलमेर में खाभा फोर्ट में फोसिल्स पार्क बनाने की भी योजना है। इसके अलावा बारां- शेरगढ़ अभ्यारण को इको टूरिज्म के लिए विकसित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
आज का मौसम, 30 October 2024 LIVE: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद ठंड देगी दस्तक! यूपी में बारिश होने की संभावना
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 'मेला ऐप' हुआ लाइव, परंपराओं और महत्व के बारे में जानना होगा आसान, रिसर्चर के लिए होगी लाभकारी
J&K में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, आतंकियों के प्रेशर कुकर IED ब्लास्ट योजना का हुआ खुलासा
Delhi Car Fire: पटपड़गंज फ्लाईओवर के नीचे कार में लगी आग, आसमान में काले धुएं का गुबार
Waqf Panel Meet: 'गैर-मुस्लिम' बोर्ड अधिकारी द्वारा विधेयक का समर्थन करने के बाद वक्फ पैनल की बैठक में फिर से हंगामा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited