Rajasthan Holidays List 2024: राजस्थान में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, स्कूल, बैंक

Rajasthan Holidays List 2024: राजस्थान राज्य सरकार ने वर्ष 2024 के लिए क्षेत्रीय, सार्वजनिक, बैंक और राष्ट्रीय छुट्टियों के कैलेंडर की घोषणा की है। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में चार रविवार और चार शनिवार पड़ रहे हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि पूरे सालभर में आपके हिस्से कितनी छुट्टियां आएंगी।

राजस्थान अवकाश लिस्ट 2024

जयपुर: नए साल का सभी को बेसब्री इंतजार है। ज्यादातर लोगों ने घूमने का भी प्लान बनाया होगा, चूंकि इस महीने कई छुट्टियां पड़ रही हैं। छुट्टियों का जिक्र होते ही बच्चों से लेकर बड़े तक खुशी से झूम उठते हैं। कौन नहीं चाहता कि उसे काम से छुट्टी मिले और वह परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताए। हालांकि, बच्चे छुट्टियों का नाम लेते ही फूले नहीं समाते। कई लोग नए साल की शुरुआत से पहले ही अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर चेक करने लगते हैं। तो आप परेशान मत हो होइये हम आपका काम आसान कर देते हैं। आइये जानते हैं कि राजस्थान में साल भर में आपको कितनी छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है।

नये साल का पहला महीना छुट्टियों से भरा

वैसे तो भारत सरकार ने साल 2024 का हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। साल 2024 में पड़ने वाले त्योहारों के साथ ही रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं। जनवरी 2024 में 2 छुट्टियों के अलावा 4 शनिवार और चार रविवार पड़ रहे हैं। इस लिहाज से ज्यादातर स्कूल, सरकारी कार्यालय और बैंक आदि जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे। इसी तरह हर महीने छुट्टियों का अंबार लगा है।

End Of Feed