Rajasthan: मकान की छत पर IAF का MiG-21 क्रैश, दो औरतों समेत तीन की मौत, देखें- VIDEO
MiG-21 crash in Hanumangarh: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के हताहत होने की खबर है। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
इस बीच, सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि घटना के वक्त महिलाएं मकान की छत पर थीं। लड़ाकू मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो औरतें उसकी चपेट में आ गईं और उनकी जान चली गई।
सूरतगढ़ से उड़ान भरने वाले इस प्लेन के चलते हुए हादसे पर हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मिग 21 विमान डबली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश के मुताबिक, दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, जबकि पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करने में लगे रहे। वायुसेना को सूचित कर दिया गया है और वे ही हादसे के कारणों की तकनीकी जानकारी दे सकेंगे।
अधिकारी ने आगे बताया कि पायलट ने विमान को गांव से दूर ले जाने की हरसंभव कोशिश की और विमान को गांव के एक सिरे की ओर ले गया। ऐसी घटनाओं में हताहत लोगों के लिए राहत और मुआवजे का प्रावधान होता है और उसके अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे।
उधर, आईएएफ की ओर से आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह जेट प्लेन सूरतगढ़ के पास रूटीन ट्रेनिंग के दौरान सुबह क्रैश हुआ। पायलट को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। हादसा कैसे हुआ? यह पता लगाने के लिए जांच के निर्देश दिए गए हैं। (ANI और PTI इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Bijapur Naxalite Attack: शहीद जवान के मासूम बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई, देखने वालों की आंखे भर आईं
UP IAS Transferr: यूपी में कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कानपुर, चित्रकूट मंडल की इन्हें मिली जिम्मेदारी
यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार
Noida Film City में पॉवर हाउस में घुसी बस, ड्राइवर घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited