राजस्थान के झुंझुनूं में ACB की कार्रवाई, दो लाख घूस लेते हुए अधिकारी गिरफ्तार

Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झुंझुनूं के खेतड़ी उपखंड अधिकारी को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है-

सांकेतिक फोटो

Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने झुंझुनूं के खेतड़ी के उपखंड अधिकारी को परिवादी से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

20 बीघा जमीन खुद के नाम करवाने की मांग

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि परिवादी की ओर दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसकी जमीन के विवाद में न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में दी गई डिक्री की पालना करवाने की एवज में उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी द्वारा पहले तो 20 बीघा जमीन खुद के नाम करवाने की मांग की गई।

End Of Feed