Rajasthan Weather: राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, कई शहरों के तापमान में गिरावट; जानें IMD का अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। 25 अक्तूबर शुक्रवार को फलौदी का तापमान 38.4 डिग्री के साथ सबसे अधिक रहा, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान बारां का दर्ज किया गया।

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर खत्म होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है। 25 अक्तूबर शुक्रवार को बारां में सबसे कम तापमान दर्ज किया। वहीं फलौदी का तापमान सबसे अधिक रहा। वहीं यहां मौसम के शुष्क बने रहने से ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के शुरुआत के साथ ही यहां कड़ाके सर्दी पड़ने के आसार हैं। वहीं पश्चिम विक्षोम का असर भी खत्म होने लगा है। विक्षोम के असर से पिछले हफ्ते भी कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। हालांकि, इन दिनों प्रदेश का मौसम साफ है और आने वाले दिनों में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं हैं।

कैसा रहेगा आज का मौसम

इन दिनों राजस्थान का मौसम शुष्क रहने के कारण हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। विभाग के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। अगले 2 से 3 दिनों तक किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं लगाया गया है।

End Of Feed