Rajasthan: मन्नत पड़ गई जिंदगी पर भारी, सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत, ये थी हादसे की वजह
Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में हाईवे पर आवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रोले से कार के टकराने से हरियाणा के फतेहाबाद के पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा गांव बीकमपुरा के निकट हुआ। सभी मृतक आपस में दोस्त थे। मृतक अजय के बेटा होने की खुशी में सभी बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।
राजस्थान के सीकर में सड़क हादसे में हरियाणा के फतेहाबाद के पांच युवकों की मौत
- बेटा होने की खुशी में मृतक अजय दोस्तों संग सालासर बालाजी जा रहा था
- कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रोले से टकरा गई
- सभी पांचों मृतक हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले थे
Rajasthan: राजस्थान के सीकर जनपद के फतेहपुर कस्बे में हुए सड़क हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल फतेहपुर-सालासर हाईवे पर एक होटल के पास ओवरटेक करते समय कार ट्रोले से जा टकराई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को फतेहपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। सभी युवक हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले थे व दोस्त थे।
फतेहपुर पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों में गांव बाडरी पालसर निवासी अजय कुमार जाट, गांव भूतन कलां निवासी अमित, संदीप, मोहनलाल व प्रदीप शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरंभिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि, हरियाणा नंबर की कार सालासर की ओर जा रही थी। इस दौरान कार गांव बिकमसरा के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर ही थी। जिससे हाईवे पर सामने से आ रहा ट्रोला नहीं दिखा व ओवर स्पीड होने के कारण कार सामने से आ रहे ट्रोले से भिड़ गई। इसके बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे व पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी।
संबंधित खबरें
सालासा बालाजी दर्शन करने जा रहे थेपुलिस के मुताबिक मृतक अजय के काफी मिन्नतों के बाद करीब 40 दिन पहले बेटा पैदा हुआ था। जिसकी मन्नत पूरी होने की खुशी में मृतक अजय अपने दोस्तों संग सालासर बालाजी के धोक लगाने रविवार शाम को गांव से निकले थे। घर पर बच्चे का आगामी 24 जनवरी को जन्मोत्सव मनाया जाना था। हालांकि मृतक अजय के दादा ने उसे जन्मोत्सव के बाद सालासर जाने को कहा था। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी व खुद खेती करता था।
मोहनलाल की एक साल पहले हुई थी शादीपुलिस के मुताबिक हादसे में मृत हुए मोहनलाल की एक साल पहले ही शादी हुई थी। वह मोहनलाल मेडिकल स्टोर चलाता था। उसकी पत्नी गर्भवती है। इधर, मृतक संदीप के पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घर में मां व दादा-दादी के अलावा एक छोटी बहन है। मृतक अमित के पिता रोडवेज में कंडक्टर है। जबकि मां की मौत हो चुकी है। वह 11वीं की पढ़ाई के साथ में मेडिकल की दुकान पर काम भी करता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited