Mehandipur Balaji Temple: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन के दौरान न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकते हैं परेशान

राजस्थान में बसा मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक है। इस मंदिर से जुड़ी कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं जिनसें लोग हैरत में पड़ जाते हैं।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

Mehandipur Balaji Temple: मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडियों के बीच बसा हुआ है। ये मंदिर हमेशा से ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा है। यहां आपको कई ऐसे विचित्र नजारे देखने को मिल जाएंगे, जिनहें पहली बार देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। यहां दूर-दराज से लोग ऊपरी चक्कर और प्रेत बाधाओं से मुक्ति के लिए आते हैं। अगर आप इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो पहले यहां से जुड़ी कुछ जरूरी नियमों को जान लें ताकि आपको बाद में परेशान न होना पड़े।

संबंधित खबरें

प्याज, लहसुन और नॉन वेज खाने से बचें- अगर आप मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैं, तो यहां जाने से कम से कम एक हफ्ते पहले से ही इन चीजों को खाने से बचें। साथ ही कम से कम ग्यारह दिन घर जाने के बाद इन्हें न खाएं।

संबंधित खबरें

फोन कैमरा इस्तेमाल करने से बचें- मेहंदीपुर बालाजी में कई ऐसी चीजें देखने को मिल सकती हैं, जिनसें आप परेशान हो सकते हैं। क्योंकि यहां आप कुछ लोगों को चिल्लाते, खुद को मारते हुए देखेंगे, कुछ लोग जंजीरों में बंधे होंगे। इसलिए मंदिर परिसर में वीडियो रिकॉर्ड करना या फोटो क्लिक करना सख्त मना है। इतना ही नहीं भीड़ की वजह से आपका फोन भी गुम हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed