Rajasthan News: शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल

Liquor Smugglers In Rajasthan: पुलिस को सूचना मिली कि कच्ची शराब की तस्तकरी हो चल रही है। इसके बाद पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर गई। पुलिस को देखते ही आरोपी हाथ में कच्ची शराब की कट्टी लेकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे दबोच लिया, लेकिन आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

Rajasthan News: शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल (Representative Image)

Liquor Smugglers In Rajasthan: धौलपुर सैंपऊ थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। पुलिस को लाठी-डंडों से पीटा गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, एक के सिर पर चोट लगी है तो दूसरे का हाथ फैक्चर हो गया। इसके बाद भी पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया। वहीं, सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज करवाया गया।
संबंधित खबरें

पुलिस देख भागने लगे आरोपी

दरअसल, पूरा मामला सैंपऊ थाना क्षेत्र के गढ़ी चटोला गांव की है। पुलिस को सूचना मिली कि कच्ची शराब की तस्तकरी हो रही है। इसके बाद बुधवार 04 अक्टूबर को पुलिस ने टीम के साथ आरोपी विकास बेड़िया के घर गई। पुलिस को देखते ही आरोपी हाथ में कच्ची शराब की कट्टी लेकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे दबोच लिया, लेकिन आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
संबंधित खबरें

एक पुलिसकर्मी का सिर फाड़ दिया

संबंधित खबरें
End Of Feed