Rajasthan News: उदयपुर में छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए कर रहे थे प्रदर्शन

Rajasthan News: उदयपुर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस लाठीचार्ज में कुछ छात्रों के घायल होने की खबर भी है। छात्र अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतरे थे, जिसके बाद पुलिस ने पहले तो उन्हें समझाया, फिर जब छात्र उग्र होने लगे तो उन्होंने लाठीचार्ज कर दिया।

udaipur: उदयपुर के पेसिफिक इंस्टिट्यूट के बाहर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर के पेसिफिक इंस्टिट्यूट के बाहर पुलिस ने सोमवार को छात्रों पर लाठीचार्ज किया। यहां छात्र इंस्टिट्यूट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि नर्सिंग पूरी होने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिले हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
संबंधित खबरें
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ छात्रों की कई बार बातचीत हुई। प्रदर्शन खत्म करने की बात हुई, लेकिन बात बिगड़ती ही चली गई। इसके बाद जब छात्र उग्र होने लगे तो हिरणमगरी थाना पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
संबंधित खबरें
इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटती दिख रही है। लाठी चार्ज के बाद छात्र वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed