राजस्थान: अजमेर शरीफ पहुंची पाक सरकार की चादर, डेलिगेशन ने जताया भारत सरकार का आभार, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

Rajasthan: पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल ने पाक सरकार व खुद की जानिब से दरगाह में चादर पेश की। अंजुमन कमेटी की ओर से मुख्य द्वार पर पाकिस्तानी डेलिगेशन का इस्तकबाल किया गया। दरगाह कमेटी की ओर से सभी 240 लोगों की दस्तारबंदी कर उन्हें तबरुक में सोहन हलवा भेंट किया गया। जायरीन बोले शुक्रिया हिंदोस्तान व पीएम मोदी साहब। इस दौरान अजमेर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

अजमेर शरीफ पहुंची पाक सरकार की चादर, जायरिन बोले शुक्रिया पीएम मोदी साहब (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 240 जायरिनों का डेलिगेशन ख्वाजा के दर पर पहुंचा
  • ख्वाजा के दर पर पाक सरकार की ओर से चादर पेश की
  • जायरिन बोले शुक्रिया हिंदोस्तान व पीएम मोदी साहब


Rajasthan: राजस्थान के अजमेर शहर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के मौके पर सोमवार को पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल ने पाक सरकार व खुद की जानिब से दरगाह में चादर पेश की। इसके अलावा गुलाब के फूल व मिठाई भी गरीब नवाज के दर पर पेश की।

संबंधित खबरें

इससे पहले जायरीनों का जत्था नाचते - गाते हुए जुलुस के रूप में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के झंडे लेकर दरगाह शरीफ पहुंचा। जहां पर दोनों झंडों को आईजी कार्यालय के अधिकारी ने ले लिए। अंजुमन कमेटी की ओर से मुख्य द्वार पर पाकिस्तानी डेलिगेशन का इस्तकबाल किया गया। इसके बाद जायरीनों की भीड़ के बीच से होते हुए लीडर ताहिर की अगुवाई में पाक सरकार व खुद की तरफ से चादर पेश की गई। इस दौरान अजमेर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

संबंधित खबरें

पाक डेलिगेशन बोला शुक्रिया पीएम मोदी साहब...

संबंधित खबरें
End Of Feed