Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में एक और खुलासा, SP का पति गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में एसपी के पति तुलछाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। तुलसाराम कालेर (57) को रविवार को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि तुलछाराम की पत्नी नविता खोकर एडिशनल एसपी के पद पर पुलिस मुख्यालय में तैनात है।

पेपर लीक मामले में एक और खुलासा

Jaipur: पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस ने एक एडिशनल एसपी के पति को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी ने तुलछाराम कालेर को बिकानेर से गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 2021 सब-इंस्पेक्टर एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पति को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों की सुविधा देने वाले नेटवर्क के मास्टरमाइंड तुलसाराम कालेर (57) को रविवार को यहां जयसिंह पुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि तुलछाराम की पत्नी नविता खोकर एडिशनल एसपी के पद पर पुलिस मुख्यालय में तैनात है।

पेपर लीक मामले में एसपी का पति गिरफ्तार

महानिदेशक वीके सिंह ने कहा कि "आरोपी कालेर उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा सहित अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधन उपलब्ध कराने वाले लोगों का सरगना है। उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।" तुलसाराम बर्खास्त पुलिस उप-निरीक्षक है और 1993 में सेवा से बर्खास्त होने के बाद से अलग ब्लूटूथ-सक्षम उपकरणों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराने व नकल कराने में सक्रिय रहा है।

End Of Feed