राजस्थान में दो दिनों तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप! नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने वैट को कम नहीं करने को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान राज्य में कई सारे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, जिससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है।
पेट्रोल पंप।
Vat On Petrol Diesel: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि सरकार ने वैट घटाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से पंप संचालकों ने दो दिनों तक हड़ताल करने का मन बनाया है और इस दौरान दो दिनों तक पेट्रोल पंप बंद रखेंगे।
वैट नहीं घटाने से पंप संचालक नाराज
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने वैट में कटौती का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से हड़ताल का आह्वान किया गया है।
दो दिनों तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे
उन्होंने बताया कि राजस्थान में वैट में कटौती नहीं करने से दूसरे राज्यों की अपेक्षा यहां पेट्रोल और डीजल महंगा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि 10 मार्च की सुबह छह बजे से 12 मार्च की सुबह छह बजे तक सभी पंप बंद रखेंगे और अपना विरोध जताएंगे। इसके अलावा 11 मार्च को सचिवालय का घेराव करने का प्लान है।
सरकार ने नहीं उठाया कोई कदम
वैट में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि इसकी वजह से हमें घाटा सहना पड़ रहा है। हम काफी समय से वैट घटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि पिछले सात साल से आज तक यहां डीलर्स के कमीशन को नहीं बढ़ाया गया है, जिसकी वजह से कई पंप बंद होने वाले हैं।
बता दें कि दो दिवसीय हड़ताल के बीच आम लोगों को परेशानी होगी, क्योंकि राज्य के अधिकतर पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited