राजस्थान में दो दिनों तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप! नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने वैट को कम नहीं करने को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान राज्य में कई सारे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, जिससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है।

पेट्रोल पंप।

Vat On Petrol Diesel: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि सरकार ने वैट घटाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से पंप संचालकों ने दो दिनों तक हड़ताल करने का मन बनाया है और इस दौरान दो दिनों तक पेट्रोल पंप बंद रखेंगे।

वैट नहीं घटाने से पंप संचालक नाराज

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने वैट में कटौती का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से हड़ताल का आह्वान किया गया है।

दो दिनों तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे

उन्होंने बताया कि राजस्थान में वैट में कटौती नहीं करने से दूसरे राज्यों की अपेक्षा यहां पेट्रोल और डीजल महंगा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि 10 मार्च की सुबह छह बजे से 12 मार्च की सुबह छह बजे तक सभी पंप बंद रखेंगे और अपना विरोध जताएंगे। इसके अलावा 11 मार्च को सचिवालय का घेराव करने का प्लान है।

End Of Feed