Rajasthan Police News: राजस्थान में चली तबादला एक्‍सप्रेस, 13 IPS का ट्रांसफर, राजीव कुमार बने ACB के महानिदेशक

Rajasthan Police News: आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक (मुख्यमंत्री सुरक्षा) पद पर, अंशुमन भोभिया को महानिरीक्षक (आतंकवाद निरोधक दस्ता-एटीएस) पद पर लगया गया है।

Rajasthan Police, Rajasthan Police IPS Tranfer, Rajasthan Police Latest News, Rajasthan Police Today News, Rajasthan hindi news, Rajasthan Police news, hindi news, times now navbharat, jaipur news

राजस्‍थान पुलिस।

तस्वीर साभार : भाषा

Rajasthan Police News: राजस्थान सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) राजीव कुमार का तबादला एसीबी के महानिदेशक पद पर किया गया है। आईपीएस अनिल कुमार टांक महानिरीक्षक (कानून-व्‍यवस्‍था) होंगे जो अब तक उप महानिरीक्षक (भर्ती और पद्दोन्नति बोर्ड) पद पर थे।

आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक (मुख्यमंत्री सुरक्षा) पद पर, अंशुमन भोभिया को महानिरीक्षक (आतंकवाद निरोधक दस्ता-एटीएस) पद पर लगया गया है। महानिरीक्षक (आरएसी) राजेंद्र सिंह अब जोधपुर के पुलिस आयुक्त होंगे जबकि इस पद पर कार्यरत रविदत्त गौड़ को महानिरीक्षक (कोटा रेंज) नियुक्त किया गया है। आईपीएस राहुल प्रकाश को महानिरीक्षक (भरतपुर रेंज) तथा व‍िकास कुमार को महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) लगाया गया है। सरकार ने शुक्रवार रात को ही नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

Rajasthan Police, Rajasthan Police IPS Tranfer, Rajasthan Police Latest News, Rajasthan Police Today News, Rajasthan hindi news, Rajasthan Police news, hindi news, times now navbharat, jaipur news

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited