5 घंटे, 7 जिले और 652 बदमाश- राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आनंद पाल और लॉरेंस गैंग को खत्म करने की तैयारी

राजस्थान के सात जिलों में 2920 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 350 से अधिक जगहों पर दबिश दी। जिसमें 652 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। हाल के दिनों में राजस्थान पुलिस की अपराधियों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई के बाद से राजस्थान में क्राइम का ग्राफ गिरने की उम्मीद की जा रही है।

राजस्थान में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में 652 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाईयों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस राजस्थान से आनंद पाल गैंग और लॉरेंस गैंग को खत्म करने की तैयारी कर चुकी है। सबसे ज्यादा इन्हीं दो गैंगों के बदमाश पकड़े गए हैं। राजस्थान में इन दोनों गैंगों की तूती बोलती है।

संबंधित खबरें

कहां मारी गई रेड

संबंधित खबरें

राजस्थान पुलिस ने रविवार को पांच घंटों के अंदर सात जिलों में 350 जगहों पर रेड मारी। इस दौरान 652 बदमाश गिरफ्तार किए गए। इसमें से ज्यादातर बदमाश आनंद पाल गैंग और लॉरेंस गैंग के हैं। यह कार्रवाई बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर, जोधपुर, कोटा जिलों में हुई। इस रेड में 7 जिलों के SP भी शामिल थे। इस दौरान 2920 पुलिसकर्मियों भी मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed