'राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल' का विरोध कर रहे निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर पुलिस का लाठीचार्ज

Jaipur : जयपुर में 'राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल' के खिलाफ सोमवार को विरोध-प्रदर्शन कर रहे निजी अस्पतालों के चिकित्सकों एवं मैनेजरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। अपनी मांग को लेकर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान उन्हें रोकने की कोशिश कर रही पुलिस ने उन पर धावा बोल दिया। इस लाठीचार्ज में कई डॉक्टर घायल हुए हैं।

जयपुर में निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर पुलिसिया जुर्म।

Jaipur : जयपुर में 'राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल' के खिलाफ सोमवार को विरोध-प्रदर्शन कर रहे निजी अस्पतालों के चिकित्सकों एवं मैनेजरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें रोकने की कोशिश कर रही पुलिस ने उन पर धावा बोल दिया। इस लाठीचार्ज में कई डॉक्टर घायल हुए हैं। गहलोत सरकार का कहना है कि इस विधेयक के जरिए लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी जबकि निजी अस्पतालों का कहना है कि इस विधेयक के पारित हो जाने पर वे इलाज करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

इस बिल को 'राइट टू किल' बताकर निजी अस्पतालों के डॉक्टर इसका विरोध कर रहे हैं। डॉक्टरों की सरकार के साथ पहले बातचीत हुई थी लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

End Of Feed