Rajasthan में सियासी संकटः Congress से नाता तोड़ 'नई उड़ान' भरेंगे Sachin Pilot? 11 जून को अमल में आ सकता है यह प्लान

Rajasthan Political Crisis Latest Update in Hindi: दरअसल, कांग्रेस आलाकमान की ओर से बड़ी बैठकों के बाद भी गहलोत और पायलट के बीच मसलों को लेकर कुछ ठोस हल नहीं निकल सका है। सूबे में यह सारा सियासी संकट इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि आगे विस चुनाव हैं।

राजस्थान में कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Rajasthan Political Crisis Latest Update in Hindi: राजस्थान में सियासी संकट के बीच टोंक से कांग्रेस के विधायक, पूर्व डिप्टी-सीएम और युवा नेता सचिन पायलट 11 को जून को कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। आपके प्रिय हिंदी समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' को इस बारे में मंगलवार (छह जून, 2023) सुबह सूत्रों ने बताया कि वह पहले पार्टी आलाकमान के फैसले का इंतजार करेंगे, जिसके बाद 11 तारीख को अपने निर्णय को लेकर कदम उठा सकते हैं।

सूबे के मुख्यमंत्री और सियासत के जादूगर कहलाने वाले अशोक गहलोत के साथ लंबे समय से चली आ रही खट-पट के चलते अंग्रेजी मैग्जीन 'दि वीक' की रिपोर्ट में बताया गया कि वह राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी खुद की पॉलिटिकल पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। पता चला है कि इस प्रक्रिया में चुनावी चाणक्य माने जाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की कंस्लटेंसी फर्म आई-पैक उनकी मदद कर रही है।

End Of Feed