Rajasthan Politics : गहलोत-पायलट विवाद का आज हो सकता है समाधान, कांग्रेस अध्यक्ष दोनों नेताओं से करेंगे मुलाकात
Rajasthan Politics : राजस्थान में शक्ति संतुलन बनाने के लिए सचिन पायलट को कैंपेन कमेटी का चैयरमैन बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन सचिन के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव को उन्होंने महत्वपूर्ण नहीं माना।
गहलोत-पायलट से मिलेंगे मल्लिकार्जुन खरगे।
विवाद के समाधान के लिए ये हैं मांगे
- अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के पद पर बने रहें
- वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और तेज तर्रार जाट नेता गोविंद सिंह डोटासरा को डिप्टी सीएम बना दिया जाए। वो गहलोत के करीबी भी हैं
- सचिन पायलट को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए और टिकट बंटवारे में उनको अहमियत मिले
- सचिन द्वारा वसुंधरा राजे के खिलाफ उठाए गए भ्रष्टाचार के मुद्दों पर गहलोत सरकार जांच समिति गठित करे या कोई दूसरा निकाल कर उनको और जनता को संतुष्ट करें
पिछली बार पायलट ने की थी ये मांग
राजस्थान में शक्ति संतुलन बनाने के लिए सचिन पायलट को कैंपेन कमेटी का चैयरमैन बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन सचिन के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव को उन्होंने महत्वपूर्ण नहीं माना। पायलट कैंप के मुताबिक अगर कांग्रेस विपक्ष में होती तो इस ओहदे का महत्व भी होता। दरअसल, सचिन पायलट सरकार और पार्टी में एक अहम भूमिका के साथ ही टिकट बंटवारे में भी अपनी बड़ी भूमिका चाहते हैं। जिससे कि चुनाव के बाद उनके समर्थक विधायकों की संख्या ज्यादा हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पे...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited