सचिन पायलट के बाद इस मंत्री ने भी खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, भ्रष्टाचार पर घेरा
Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गुढ़ा ने कहा, कर्नाटक की सरकार का जो 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार का मामला था, हमारी सरकार उससे पार जा रही है। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
अशोक गहलोत
कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गुढ़ा ने कहा, कर्नाटक की सरकार का जो 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार का मामला था, हमारी सरकार उससे पार जा रही है। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस आरोप के बाद भाजपा ने भी सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। भाजपा ने गहलोत से नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
बिना भ्रष्टाचार के नहीं चलती कोई भी फाइल
राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पर भी भ्रष्टाचार का आरोप है। उन्होंने कहा, उनके कार्यालय से बिना भ्रष्टाचार के कोई भी फाइल नहीं चलती। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे और उनके पास इसके सबूत हैं। हालांकि, गुढ़ा ने इसका ब्योरा नहीं दिया।
गहलोत ने बागी विधायकों के खिलाफ साधा था निशाना
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने हाल में कहा था कि 2020 में बगावत करने वाले कांग्रेस विधायकों को भाजपा नेताओं का पैसा लौटाना चाहिए। गहलोत ने कहा था अगर इन विधायकों ने कुछ पैसा खर्च कर दिया है तो वह कांग्रेस आलाकमान से दिलवा देंगे। गहलोत के इस बयान का हवाला देते हुए गुढ़ा ने कहा, मेरे पास हिसाब और सबूत है...भाजपा के विधायकों को खरीदने का करोड़ों रुपये का सबूत है इस राजेन्द्र गुढा के पास..भाजपा के किस-किस विधायक को क्या-क्या पैसे दिये मुझे पता है। मेरे पास सबूत है।
बसपा से कांग्रेस में आए थे राजेंद्र गुढ़ा
बता दें कि गुढ़ा उन छह विधायकों में से एक हैं जिन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर जीता था, लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए। गुढ़ा को बाद में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। वह उसके बाद खुलकर पायलट का समर्थन करते नजर आए हैं। रैली के दौरान वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस रैली में लोगों को आने से रोकने की कोशिश की, लेकिन रैली को समर्थन देने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, इससे भी अगर हमारी आंख नहीं खुलेगी तो फिर हमारी आंख कब खुलेगी। अगर आंख 2023 के चुनाव के बाद खुली तो वह किस काम की। इसलिए अभी से समझ जाएं, संभल जाएं।
मुझे सरकार में बने रहने की ख्वाहिश नहीं
वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा, अगर हम भ्रष्ट हैं, हमने इतने पैसे लिए हैं तो आप अपनी सरकार में मंत्री लेकर बैठे हो? आज ही मुझे सरकार से बाहर कर दीजिए- अगर आपको लगता है कि हेमाराम भ्रष्ट है। कोई जरूरत नहीं है मुझे सरकार में रखने की, न ही मुझे सरकार में बने रहने की ख्वाहिश है। वहीं, विपक्षी दल भाजपा ने गहलोत से नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा देने की मांग की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार के मंत्री आपकी ही सरकार पर भारत की सबसे भ्रष्टाचार और कमीशनखोर सरकार का आरोप लगा रहे हैं। क्या ऐसी स्थिति में आपको अपने पद पर बने रहना चाहिए? अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited